मीटिंग के साथ Google Meet पर करा सकते हैं Polls, जान लें इसका प्रोसेस

Raman Kumar
Apr 14, 2024

गूगल मीट पर पोल

Google Meet ऐप पर आप पोल भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको मीटिंग का होस्ट होना जरूरी है.

मीटिंग शुरू करें

सबसे पहले Google Meet पर मीटिंग शुरू करें और मीट के दौरान Activities सेक्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद आप Poll ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए.

यहां टैप करें

फिर पोल क्रिएट करने के लिए Start a poll ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

सवाल टाइप करें

फिर आप वो सवाल टाइप करें, जिसे आप गूगल मीट के दौरान पोल के लिए रखना चाहते हैं.

ऑप्शन

सवाल का जवाब देने के लिए आप ऑप्शन भी दे सकते हैं. इन ऑप्शन को चुन कर पार्टिसिपेंट्स पोल का जवाब दे सकते हैं.

लॉन्च

फिर Launch ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे तुरंत लॉन्च कर सकते हैं.

सेव

आप चाहें तो Save ऑप्शन पर क्लिक करके पोल को सेव भी कर सकते हैं और फिर बाद में मीटिंग के दौरान उसे लॉन्च कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन

जब आप पोल को लॉन्च करेंगे तो पार्टिसिपेंट्स के पास एक नोटिफिकेशन जाएगा. इसके बाद वे पोल का जवाब दे पाएंगे.

पोल खत्म करें

आप जब चाहें तब End Poll ऑप्शन पर क्लिक करके पोल को खत्म भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story