कूलर का बटन दबाते ही होगा धमाका! बचना है तो न करें ये काम

Mohit Chaturvedi
May 16, 2023

गर्मियों में कूलर के खराब होने के मामले बढ़ते हैं. हम आपको वो कारण बताने जा रहे हैं, जिससे कूलर खराब हो सकते हैं या फिर ब्लास्ट हो सकते हैं.

ज्यादा धूल या फिर गंदगी से कूलर खराब हो सकता है.

कूलर बंद करने के बाद भी अगर पंप चालू रहता है तो इससे खराबी आ सकती है.

अगर आप साफ-सफाई और अंदर की मोटर की जांच नहीं करेंगे तो कूलर खराब हो सकता है.

मोटर में खराबी होने के बाद भी चालू रहने से कूलर पूरी तरह से खराब हो सकता है.

पाइपिंग और कूलिंग पैड की खराबी भी कूलर के परफॉर्मेंस को खराब कर सकती है.

कूलर का खराब होना भी इलेक्ट्रिकल समस्या के कारण हो सकता है.

कूलर के फैन या ब्लेड में किसी दुर्घटना के कारण खराबी हो सकती है.

अगर तारों में कोई कमजोरी होती है या वे बार-बार कटते हैं, तो कूलर का पंप या फैन सही ढंग से काम नहीं कर सकता है.

कूलर खराब हो जाए तो कोई जुगाड़ न लगाएं, रिपेयर के लिए टेक्नीशियन को जरूर बुलाएं.

खराब क्वालिटी की मोटर या तार से भी कूलर कूलिंग करना बंद कर देता है और ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story