डाटा स्टोर के लिए करते हैं इस डिवाइस का इस्तेमाल, जानें क्या है बेहतर विकल्प?

Zee News Desk
Sep 19, 2024

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) और हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) डेटा स्टोरेज डिवाइस हैं.

SSD फ्लैश मेमोरी में डेटा स्टोर करते हैं, जबकि HDD मैग्नेटिक डिस्क में डेटा स्टोर करते हैं.

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) में गैर-वाष्पशील फ्लैश मेमोरी होती है जिसमें डेटा को जमा करने के लिए सर्किट शामिल होते हैं.

SSD के अंदर आपको ग्रिड पैटर्न में फ्लोटिंग गेट ट्रांजिस्टर मिलेंगे.

HDD डिवाइस के अंदर Magnetic कोटिंग वाले घूमने वाले प्लैटर होते हैं. हर प्लैटर पर ट्रैक होते हैं जिन्हें सेगमेंट कहा जाता है.

HDD और SSD दोनों ही पर्याप्त स्टोरेज क्षमता प्रदान करते हैं.

हालांकि बड़े HDD देखना ज़्यादा आम बात है क्योंकि वे ज़्यादा किफ़ायती होते हैं.

जब आपको Fast Speed की आवश्यकता हो तो आपको सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) का इस्तेमाल करना चाहिए.

अगर आप डेटा बैकअप, डेटा आर्काइव कर रहे हैं तो हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक बेहतर विकल्प है.

VIEW ALL

Read Next Story