AC चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, बिल देख पकड़ लेंगे सिर!

Ritika
Jul 07, 2023

चिलचिलाती गर्मियों में एसी

गर्मियों के चलते लोगों के पास एक ही चीज है जो उनको चिलचिलाती गर्मियों में भी राहत का काम करती है.

घर-घर एसी

एसी-कूलर की जरुरत अब हर घर-घर में है बिना एसी-कूलर के लोगों का रहना ही बेहद कठिन हो जाता है.

कूलर भी फेल

कभी-कभी तो इतनी गर्मियों के चलते कूलर भी फेल हो जाता है तब केवल एसी ही काम आता है.

ऐसी गलतियां कर बैठते हैं

लेकिन लोग कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका बिल काफी अधिक आता है.

एसी का पारा

एसी को चलाते समय हमेशा एसी का पारा देखना चाहिए एसी ना एक दम अधिक ना एक दम कम करना चाहिए.

एसी का खास रख-रखाव

आपको अपने एसी का खास रख-रखाव करना चाहिए एयर कंडिशनर के मेंटेनेंस का आपको काफी ध्यान रखना चाहिए.

एसी को गंदा ना रखें

अपने एसी को गंदा ना रखें ऐसा करने पर आपका एसी खराब हो सकता है और बिल अधिक आ सकता है.

एसी चलते समय आवाज

अगर आपका एसी चलते समय आवाज करता है तो यही कारण है आपका बिल अधिक आने के पीछे

एसी का तापमान हमेशा कम

याद रखें अपने एसी का तापमान आपको हमेशा कम पर ही नहीं रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story