WhatsApp पर Meta AI का तगड़ा ऑप्शन हैं ये चैटबॉट, फटाक से देते हैं हर सवाल का जवाब

Raman Kumar
Jul 17, 2024

Meta AI

हाल ही में व्हाट्सएप को Meta AI नाम का एआई चैटबॉट मिला है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है.

मदद

Meta AI चैटबॉट को यूजर्स की मदद करने के लिए बनाया गया है.

जानकारी

व्हाट्सएप पर Meta AI से आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यूज

Meta AI से आप हाल ही रिलीज हुई फिल्मों और आस-पास के रेस्टोरेंट की लिस्ट मांग सकते हैं.

Meta AI का ऑप्शन

अगर आप अभी तक व्हाट्सएप पर Meta AI चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं तो परेशान मत होइए.

AI चैटबॉट

ऐसे कई AI चैटबॉट मौजूद हैं, जिन्हें एंड्रॉयड यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको इनके नाम बताते हैं.

Google Gemini

यह गूगल का AI चैटबॉट है, जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले इसे बार्ड के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे जेमिनी कहा जाता है.

ChatGPT

OpenAI का ChatGPT लाखों लोगों के लिए पसंदीदा AI चैटबॉट है. इसमें निशुल्क और प्रीमियम दोनों तरह के ऑफ्शन शामिल हैं.

Microsoft Copilot

Microsoft के इस AI चैटबॉट को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Microsoft Copilot

Copilot को भी OpenAI के GPT-4 LLM पर डेवलप किया गया है, लेकिन Microsoft ने अपने स्वयं के इंटरफेस और अन्य टूल को बनाने के लिए डिजाइन में बदलाव किया है.

VIEW ALL

Read Next Story