गर्मी में कम बिजली में घर को कैसे रखें ठंडा

May 25, 2023

गर्मियां आ चुकी हैं. इस साल तापमान 51 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है.

AC की वजह बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. इतनी गर्मी से बचने के लिए लोग हजारों रुपये बिजली के बिल में खर्च देते हैं.

लेकिन AC का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करेंगे तो बिजली के बिल को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

नीचे जो हम टिप्स बता रहे हैं उससे बिजली का बिल भी कम आएगा और गर्मी भी नहीं लगेगी.

पहली टिप

एसी को 18 डिग्री या उसके आसपास न चलाएं. तापमान को 24 डिग्री पर सेट करें. इससे घर ठंडा रहेगा.

दूसरी टिप

रूप के दरवाजे और खिड़कियों को पूरी तरह से लॉक रखें. अगर बाहर की वजह अंदर आएगी तो एसी कमरे को ठंडा नहीं कर पाएगा.

तीसरी टिप

एसी में हमेशा टाइमर सेट करें. एक बार कमरा ठंडा होने के बाद एसी ऑटोमैटिकली स्विच ऑफ हो जाएगा.

चौथी टिप

एसी ऑन करने के बाद सीलिंग फैन को लो स्पीड में चालू कर दें. इससे ठंडी हवा कमरे को चारों तरफ जाएगी.

पांचवीं टिप

एसी फैन मोड का इस्तेमाल करें. कमरे का तापमान आरामदायक स्तर पर पहुंचने के बाद इस मोड का उपयोग किया जा सकता है. इस मोड में एसी सिर्फ पंखा चलाएगा और कंप्रेसर बंद रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story