eSIM सेफ हैं या नहीं? जानिए वो सब जो जानना जरूरी है.

Zee News Desk
Jul 15, 2024

eSIM का मतलब होता है embedded SIM. मोबाइल फोन में सिम इस्तेमाल करने का ये नया तरीका है.

ये एक तरीके का चिप होता है जो फोन के अंदर ही होता है. इसके कुछ फायदे हैं तो नुकसान भी हैं, आइए जानते हैं डीटेल में.

eSIM का खराब होने का डर नहीं होता, प्लास्टिक सिम खराब हो सकते हैं, खो सकते हैं जिसके बाद Network Providor से बात करनी पड़ती है, लेकिन eSIM में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती.

एक eSIM में आप 3 से 5 प्रोफाइल बना सकते हैं. इसकी मदद से आप एक ही फोन नंबर से multiple devices पर कॉल कर सकेंगे साथ ही मैसेज भी कर सकेंगे.

अगर आप विदेश यात्राएं करते रहते हैं तो eSIM आपके लिए परफेक्ट है. इस सिम की मदद से आप लोकल ऑपरेटर में स्विच कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऐसी eSIM भी ले सकते हैं जो Globally काम करती है.

अब आइए जानते हैं कुछ नुकसान...

Physical Sim Cards से आप फोन को आसानी से बदल सकते हैं पर eSIM के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते.

eSIM को पहले पुराने फोन से deactivate कराना होता है और नए फोन पर activate कराना होता है.

eSIM अभी महंगे फोन में उपलब्ध है जिसका मतलब है वो उन फोन में यूज नहीं हो सकेगा जो आजकल हर किसी के पास हैं.

ज्यादातर network providers eSIM को ऐक्टिवेट कराने के लिए एक स्टेबल इंटरनेट नेटवर्क की मांग करते हैं. अगर सुरक्षा की नजरों से देखें तो eSIM इतने सेफ नहीं होते क्योंकि उन्हें फोन से निकाला नहीं जाता जिससे वो हैक किए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story