eSIM या फिजिल SIM? कौन सा सिम है बेहतर, यहां समझें

Raman Kumar
Jul 06, 2024

दो तरह के SIM

आजकल मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन में eSIM और फिजिकल SIM दो तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल होता है.

eSIM क्या होती है

eSIM एक डिजिटल सिम कार्ड होत है जिसे आपको अपने फोन में फिजिकली डालने की जरूरत नहीं होती है.

eSIM के फायदे

आप इसे अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स से ही आसानी से ऐक्टिव कर सकते हैं. काफी लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

सुरक्षा

eSIM के चोरी होने या गुम होने का डर नहीं होता है क्योंकि यह आपके फोन के हार्डवेयर से जुड़ा होता है.

eSIM

कुछ स्मार्टफोन में एक साथ कई eSIM इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. इससे आप एक फोन में कई अलग-अलग नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपैटिबिलिटी

eSIM ज्यादा कंपैटिबिल नहीं होते हैं क्योंकि सभी स्मार्टफोन eSIM को सपोर्ट नहीं करते. वहीं फिजिकल सिम सभी डिवाइस में काम करते हैं.

उपलब्धता

फिजिकल SIM आसानी से उपलब्ध होते हैं. आप इन्हें किसी भी मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं.

फायदा

फिजिकल SIM दुनिया भर के लगभग सभी फोन में काम करते हैं. ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में फिजिकल सिम इस्तेमाल करते हैं.

कौन सा सिम लें

अगर आप नई टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं और सुविधा चाहते हैं तो eSIM आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर आप आसानी से उपलब्ध होने वाला सिम चाहते हैं तो फिजिकल SIM ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story