कैसे दो घंटे में Mark Zuckerberg को हुआ 24 हजार करोड़ का नुकसान?

Mohit Chaturvedi
Mar 08, 2024

Facebook-Instagram Outage ने मेटा को हिलाकर रख दिया. करीब 2 घंटे तक दोनों ही बंद रहे.

आउटेज की वजह से मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी नुकसान हो गया.

CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.2% की कमी आई है, जो करीब 3 अरब डॉलर के बराबर है.

इस आउटेज के बाद इंडेक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 176 अरब डॉलर है.

संपत्ति घटने के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर की लिस्ट में मार्क चौथी पोजीशन पर बनाए रखने में सफल रहे.

उनसे ऊपर केवल Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस, लुई वुइटां के हेड बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला के CEO एलन मस्क हैं.

क्या हुआ था?

Meta के कई ऐप्स, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स बंद हो गए थे.

लोगों ने की शिकायतें

कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चलने में हो रही परेशानी की शिकायत ऑनलाइन ट्रैफिक देखने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी दर्ज कराई.

Downdetector को देखें तोये परेशानी शाम करीब 7:32 बजे शुरू हुई और रात 9:00 बजे सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

VIEW ALL

Read Next Story