क्या फेसबुक पैसों के लिए करेगा आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल? ये है सच
Rachit Kumar
Aug 26, 2023
फेसबुक पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि वह हमारे फोटोज, वीडियोज, नाम का इस्तेमाल बिजनेस के लिए करेगा.
लोगों ने यह मैसेज बिना जांच-पड़ताल के ही शेयर करना शुरू कर दिया.
इस वायरल पोस्ट में लिखा है कि मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता.
यह अफवाह इतने गंभीर तरीके से फैली कि लोगों ने इसको धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि ये अफवाह पूरी तरह कोरी है. साल 2012 में भी इसी तरह का मैसेज वायरल हुआ था.
तब फेसबुक ने ही इसका खंडन किया था. इसके बावजूद वक्त-बे-वक्त ये मैसेज वायरल होता रहता है.
किसी त्योहार या फिर लंबी छुट्टियों के मौके पर तो अकसर ऐसे मैसेज खूब लोगों के पास आते हैं.
हालांकि इस बार फेसबुक ने इस मैसेज का कोई आधिकारिक तौर पर खंडन नहीं किया है.
फेसबुक की प्रोफाइल पॉलिसी में लिखा है कि वह आपके किसी भी डेटा या जानकारी को अन्य प्लेटफॉर्म के साथ साझा नहीं करते हैं.
फेसबुक ने लिखा है कि हम आपकी कोई भी जानकारी किसी को नहीं बेचते हैं और ना ही कभी बेचेंगे.
हम इस पर भी सख्त प्रतिबंध लगाते हैं कि हमारे पार्टनर्स की तरफ से दिये गए डेटा का इस्तेमाल और खुलासा कैसे हो सकता है.