किसने देखी है आपकी फेसबुक प्रोफाइल? ऐसे करें चेक

Mohit Chaturvedi
Jul 20, 2023

हमें पता नहीं चल पाता है कि कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल चेक करता है.

आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताएंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है.

इसके लिए आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी. मोबाइल पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं तो तुरंत अपना लैटपॉट और डेस्कटॉप खोलें और इन स्टेप्स को फॉलो करें.

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर पने फेसबुक अकाउंट पर लॉग-इन करना होगा.

आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा और फिर उसके बाद राइट क्लिक करना होगा.

वहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको 'View Page Source' पर जाना होगा.

आपको बता दें कि 'व्यू पेज सोर्स' पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

अब इसके बाद, CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID सर्च कीजिए.

उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उन्हें कॉपी करना होगा और उसके बाद आपको https://www.facebook.com/15 में वो डिजिट डालने होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story