नया AC खरीदने से पहले इन फैक्टर्स का रखें खास ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

Raman Kumar
Apr 07, 2024

बजट

मार्केट में हर प्राइस रेंज में AC उपलब्ध हैं. इसलिए नया एसी खरीदते समय अपने बजट का खास ध्यान रखें.

AC के टाइप

आपको बता दें कि तीन तरह के होते हैं. इनमें विंडो एसी, स्प्लिट एसी और टावर एसी शामिल है.

कौन सा AC खरीदें

आप इनमें से किस तरह का एसी खरीदें यह आपके रूम के साइज और कुछ अन्य बातों पर निर्भर करता है.

Ton

1 टन का एसी छोटे कमरे के लिए बेस्ट होता है. वहीं, आप मिडिल साइज के रूम के 1.5 टन और ज्यादा बड़े रूम के 2 टन का एसी खरीद सकते हैं.

एनर्जी रेटिंग

एसी खरीदते समय एनर्जी रेटिंग का भी ध्यान रखे. ज्यादा स्टार रेटिंग का मतलब होता है कि एसी ज्यादा बिजली बचाता है.

कॉपर कम्प्रैसर एसी

कॉपर कम्प्रैसर के साथ आने वाले एसी थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन, ये ज्यादा बिजली बचाने में कारगर होते हैं और इनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है.

इन्वर्टर एसी

अगर आपके बिजली की समस्या रहती है तो आप इन्वर्टर एसी खरीद सकेत हैं. इसे आप इन्वर्टर से भी चला सकते हैं.

वारंटी

ज्यादातर कंपनियां 1 साल के लिए प्रोडक्ट और 10 दस साल के लिए कम्प्रेसर की वारंटी देती है. एसी खरीदने से पहले वारंटी जरूर चेक कर लें.

स्मार्ट फीचर्स

आजकल कई एसी स्मार्ट फीचर्स के साथ आती हैं. इन्हें आप Wi-Fi की मदद से अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story