ITR 2024: अब WhatsApp पर ही फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, जानें प्रोसेस

Raman Kumar
Jul 21, 2024

फाइल

अब आप अपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को WhatsApp पर ही फाइल कर सकते हैं.

टैक्स रिटर्न

ClearTax ने ऐसा करना आसान बना दिया है. इस सर्विस में यूजर को सिर्फ व्हाट्सएप पर बात करनी होगी और टैक्स रिटर्न भर दिया जाएगा.

लोगों को फायदा

इससे बहुत से लोगों को फायदा होगा, खासकर उन लोगों को जिनकी कमाई कम है. लोग अपने ITR 1 और ITR 4 फॉर्म इस तरीके से भर सकते हैं.

कैसे भरें

आइए आपको बतात हैं कि व्हाट्सएप से इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

नंबर

ClearTax का WhatsApp नंबर सेव करें और "Hi" लिखकर भेजें.

नंबर डालें

फिर अपनी भाषा चुनें. इसके बाद अपना PAN, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर डालें.

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें या ऑडियो या टेक्सट मैसेज भेजें.

फॉलो करें

फिर ITR 1 और ITR 4 फॉर्म को भरने के लिए AI बॉट के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें.

रिव्यू करें

फॉर्म भरने के बाद रिव्यू करें. अगर कुछ हो तो उसमें बदलाव करें और फिर कन्फर्म करें.

पेमेंट करें

फॉर्म सबमिट करने के लिए WhatsApp पर ही पेमेंट करें. इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें एक्नोलेजमेंट नंबर होगा.

VIEW ALL

Read Next Story