AC में गैस भरवाने पर हो रही लूट! बचने के लिए ऐसे चेक करें; खत्म हुई या नहीं

Mohit Chaturvedi
Jun 07, 2023

स्प्लिट एसी है तो बाहर की यूनिट से चेक कर सकते हैं कि गैस लीक हो रही है या नहीं.

इसके लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है, खुद ही इसको चेक किया जा सकता है.

आपको सिर्फ आउटडोर यूनिट को देखना है. पाइप को देखकर आप समझ जाएंगे कि गैस लीक हो रही है या नहीं.

पाइप पर लीक होने के निशान से आप पता लगा लेंगे कि गैस लीक हो रही है.

पाइप में चर्बी जैसी चीज जमा होने लगती है, जिससे समझा जा सकता है लीकेज है.

अगर लुब्रिकेशन जरूरत से ज्यादा है तो आपको गैस फिलिंग करनी होगी नहीं तो आपको इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

AC को 17 से 20 डिग्री पर चलाते हैं और फिर भी ठंडक नहीं मिलती है तो समझ लीजिए की गैस की जररूत है.

17 से 20 डिग्री पर एसी कमरे को बहुत ज्यादा ठंडा कर देता है. आधे घंटे में कमरा ठंडा नहीं होता है तो समझ लें गैस खत्म है.

अगर गैस फिल कराना है तो कंपनी से ही कराएं. लोकल आधी गैस भरकर आपको लूट सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story