इन तरीकों से पता करें कोई और तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp?

Saumya Tripathi
Oct 20, 2023

WhatsApp आज न केवल एक ऐप है बल्कि लोगों की जरूरत बन गया है.

एक-दूसरे को मैसेज करने से लेकर कॉल करने व वीडियो व जरूरी डाटा भेजने तक WhatsApp का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

इसलिए WhatsApp को लेकर ज्यादा सतर्क होना बहुत जरूरी है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग WhatsApp हैक करके धोखाधड़ी करते हैं.

वैसे तो ऑनलाइन एप्लीकेशन को लेकर उपयोगकर्ताओं के पर्सनल डेटा को निजी और सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करता है.

लेकिन फिर भी व्हाट्स एप के हैक होने की संभावना अक्सर रहती है को चलिए आपको बताते हैं किन तरीकों से आप पता कर सकते हैं कि आपका WhatsApp हैक हो चुका है.

चेक करें व्हाट्सएप एक्टिविटी-

अगर कोई अन्य व्यक्ति आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहा है तो यकीनन आपके व्हाट्सएप में कोई ना कोई एक्टिविटी जरूर हुई होगी.

कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी-

अगर कोई आपको फोन हैक करने की कोशिश करता है तो वो आपके कॉन्टैक्ट डिटेल को बदलना शुरू कर देंगे.

मोबाइल पर, ऊपरी दाएं कोने में “वर्टिकल इलिप्सिस“ (तीन लंबवत बिंदु) पर टैप करें, उसके बाद सेटिंग्स में जाकर आप प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपनी जानकारी को रिव्यू और वेरिफाई करें.

लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन-

अगर आपका व्हाट्सएप किसी अन्य फोन के साथ लिंक होता है तो यह आपके अकाउंट में भी शो होता है.

VIEW ALL

Read Next Story