बड़े काम का है फोन में मिलने वाला फ्लाइट मोड, ऑन करते ही झट से दूर होगी ये समस्याएं

Zee News Desk
Sep 27, 2024

जब हम फ्लाइट से सफर करते है तो हमें फोन के फ्लाइट मोड को ऑन करने की सलाह दी जाती है.

लेकिन क्या आप को पता है कि फोन में मिलने वाला ये फ्लाइट मोड बड़े काम का है. इससे कई परेशानियां चुटकियों में दूर हो जाता है.

इस स्टोरी में हम आपको बात रहे कि आप फ्लाइट मोड की मदद से होने वाली इन समस्याओं को चुटकियों में दूर कर सकते हैं.

बैटरी

फ्लाइट मोड की मदद से आप मोबाइल की बैटरी को बचा सकते हैं. फ्लाइट मोड ऑन करने से वायरलेस कनेक्शन बंद हो जाता है.

फास्ट चार्जिंग

अगर आप अपने फोन को जल्दी से चार्ज करना चाहते है तो, अपने फोन को फ्लाइट में मोड में डालकर चार्जिंग में लगा दे, इससे आपका फोन जल्दी से चार्ज हो जाएगा.

प्रोडक्टिविटी

फ्लाइट मोड आप ऑन करके अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इससे कॉल और नोटिफिकेशन नहीं आते है और आप डिस्ट्रैक्ट नहीं होते है.

नेटवर्क रिसेट

अगर आपके फोन का नेटर्वक सही से ना आ रहा हो तो आप फ्लाइट मोड ऑन करके अपना नेटर्वक रिसेट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story