कैसे चेक करें iPhone की बैटरी हेल्थ, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सेटिंग्स में जाएं

आईफोन की बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स ऐप खोलें.

यहां क्लिक करें

फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल कीजिए और बैटरी ऑप्शन पर टैप कीजिए.

ऑप्शन

यहां आपको आपके iOS वर्जन के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन मिल सकते हैं.

ऑप्शन

iOS 16.1 और उसके बाद के वर्जन पर Battery Health ऑप्शन मिल सकता है.

ऑप्शन

और iOS 11.3 से 16.0 के लिए Battery Health & Charging का ऑप्शन मिल सकता है.

यहां क्लिक करें

यहां Battery Health या Battery Health & Charging ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

बैटरी हेल्थ

फिर एक स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको बैटरी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी.

जानकारी

यहां आपको Maximum Capacity का ऑप्शन मिलेगा, जो आपको बैटरी की कैपेसिटी के बारे में बताएगा.

जानकारी

साथ ही यहां आपको Peak Performance Capability का ऑप्शन मिलेगा.

जानकारी

यह ऑप्शन आपको बताता है कि क्या बैटरी आपके आईफोन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त पावर दे रही.

VIEW ALL

Read Next Story