कैमरा नहीं है? अब अपने फोन से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी

Zee News Desk
Aug 23, 2024

क्या आप चाहते हैं अपने फोन से कैमरे जैसी फोटो क्लिक करना? ट्राय करे ये 7 फोटोग्राफी ट्रिक्स.

लाइटिंग

सही लाइटिंग से फोटो को आप जैसे चाहें, वैसे हाइलाइट कर सकते हैं, लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

करेक्ट कंपोजिशन

एक अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए कंपोजिशन आर स्ट्रक्चर का जरूरी रोल होता है.

ग्रिड लाइन्स का यूज करें

ग्रिड लाइन्स की मदद से ऑब्जेक्ट का अलांगमेन्ट सेट कर सकते है, इससे आपको बाद में फोटो को रोटेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फोकस

फोटो खींचते टाइम अपने फोन में टच फोकस या ऑटो फोकस का यूज करें, इससे आप अपने ऑब्जेक्ट पर सही से फोकस कर सकेंगे.

HDR मोड

हाई डायनेमिक रेंज (HDR)मोड की मदद से आप फोटो को हाई क्वालिटी में क्लिक कर सकते हैं, इस फंक्शन से आप फोटो को बहुत डिटेल में देख सकते हो.

डेली प्रैक्टिस

किसी भी काम को आप जितना प्रैक्टिस करेंगे, उतना उसमें सुधार कर सकेंगे. जितना ज्यादा आप अपने फोन कैमरे का यूज करेंगे उतना अच्छा शॉट ले पाएंगे.

एक्सपेरिमेंट

फोटोज क्लिक करते वक्त नए आइडियाज का यूज करें, अलग-अलग ऑब्जेक्ट्स, लाइटिंग कंडीशन और टेक्नीक्स अपलाई करें.

VIEW ALL

Read Next Story