बारिश में नहीं भीगेगा फोन, बस अपना लें ये आसान सा टिप्स

Zee News Desk
Aug 12, 2024

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में जब लोग बाहर निकलते है तो उन्हें अपने फोन भीगनें का डर सताता है.

फोन खराब हो जाएगा

अगर बारिश के पानी में फोन भीग गया तो उसके खराब होने का डर बना रहा है. आज इसी परेशानी को ध्यान में रखतें हुए आपके लिए ये स्टोरी लेकर आएं है.

वाटरफ्रूफ पाउच

आप बारिश के मौसम में फोन को बचाने के लिए वाटरफ्रूफ पाउच का यूज कर सकते है. इसमें फोन रखनें से बारिश में फोन नहीं भीगेंगा. वाटरफ्रूफ पाउच आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगा.

पालीबैग

अगर आप के पास वाटरफ्रूफ पाउच नहीं है तो फोन के पालीबैग में भी रख सकते है. इससे भी आपका फोन भींगने से बच जाएगा.

ईयरफोन या बड्स का यूज

अगर आप कहीं तेज बारिश में फंस गए है तो और जरूरी कॉल पर है तो फोन को जेब में रखकर ईयरफोन या बड्स का यूज करें.

रेनकोट

बारिश के मौसम में अपने साथ रेनकोट लेकर चलें. रेनकोट से क्या होगा की आपका फोन जेब में होगा जिससे फोम भींगने से बच जाएगा.

स्विच ऑफ कर दे

अगर ज्यादा जरूरी ना हो तो बारिश में के समय अपने फोन को स्विच ऑफ कर दे और हेडफोन और चार्जिंग जैक को ढक दे .

VIEW ALL

Read Next Story