फ्रिज हमारे घर में 365 दिन और 24 घंटे चलता है. साथ ही हर घर में पाया भी जाता है.

Sep 22, 2023

लेकिन आप कुछ गलती ऐसी कर देते है जिसके कारण फ्रिज बम की तरह फट जाता है.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन गलितयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पता होनी चाहिए.

अगर आप अपने फ्रिज को ठीक तरीके से नहीं रखते हैं तो ये कई बार आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

घर में रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर ना रखें जहां पर लाइट फ्लकचुएट होती हो.

फ्रिज में बर्फ जमने न दें. अपने फ्रिज को समय- समय पर डिफ्रोज करें.

कंप्रेसर अगर खराब हो जाए तो तुरंत ही सर्विस सेंटर में कॉल करें और ठीक करवाएं.

लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से फ्रिज बम की तरह फट जाएगा.

अगर फ्रिज में कोई सामान नहीं रखा है और ऑन है तो इसको ऑफ कर दें.

फ्रिज को 3 से 4 नंबर पर रखें. इससे कंप्रेसर पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story