क्या आपके फ्रिज से आ रही है आवाज? तुरंत भागकर करें बंद, नहीं तो...

Mohit Chaturvedi
Jul 31, 2023

फ्रिज से जब अजीब आवाज आने लगे तो गड़बड़ी हो सकती है.

नजरअंदाज करने के कारण कई लोग अपने फ्रिज को समय से पहले ही पुराना और खराब कर बैठते हैं.

हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसी हिस्से में आवाज आ रह है तो कैसे उसे ठीक किया जा सकता है.

अगर फ्रिज के निचले हिस्से से आवाज आ रही है तो इसका कारण ड्रेन पैन हो सकता है.

इसको आसानी से ठीक किया जा सकता है. बस ड्रेन पैन को अच्छी तरह से एडजस्ट कर दें.

अगर फ्रिज के पीछे से आवाज आ रही है तो बता दें, कंडेनसर फैन या फिर कंप्रेसर में परेशानी हो सकती है.

ठीक करने के लिए आप फ्रिजको बंद करके कंडेंसर फैन को मुलायम ब्रश से साफ कर सकते हैं. उसके बाद भी आवाज आए तो टेक्नीशियन को बुला लें.

अगर अंदर की तरफ खड़खड़ाहट जैसी आवाज आए तो सर्कुलेशन फैन में दिक्कत हो सकती है.

आप फ्रीजर में लाइट स्विच दबाकर यह चेक कर सकते हैं कि यही समस्या है. अगर वही कारण है तो शोर तेज हो जाएगा.

ऐसे में आपको बदलने की जरूरत पड़ेगी. आप टेक्नीशियन को बुलाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story