कूलर फेंकेगा AC से भी ज्यादा ठंडी हवा, बस अपनाएं ये तरीके, लगेगा मनाली आ गए

धूप वाली जगह में कूलर को रखने से कूलिंग में परेशानी आती है.

कूलर को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न पड़ रही हो.

कूलर नया हो या फिर पुराना, उसको हमेशा ओपन जगह में रखें.

खुली हवा में कूलर ठंडी हवा देता है. कूलर को खिड़की में फिक्स किया जा सकता है.

आप घर में कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कमरे में वेंटिलेशन होना जरूरी है.

वेंटिलेशन नहीं है तो कमरे में उमस हो जाती है. कूलर तभी ठंडक देगा जब हवा बाहर निकलेगी.

पुराने कूलर में आपको उसकी घास बदलते रहना चाहिए.

सीजन में कम से कम दो बार घास को बदलें.

कूलर का पंप पुराना हो गया है तो इसे जरूर बदलें.

VIEW ALL

Read Next Story