फोन में कांच का स्क्रीन गार्ड लगाने से हो सकता है हजारों का नुकसान

Zee News Desk
Sep 17, 2023

स्क्रीन गार्ड-

हर व्यक्ति अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन गार्ड का लगवा लेते हैं लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि स्क्रीन गार्ड उनके फोन को कई गुना ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

कैसे बचे-

स्क्रीन गार्ड से न सिर्फ कॉलिंग में समस्या आती है, बल्कि फोन खराब होने लगता है, तो चलिए बताते है इस क्या कारण हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

सेंसर हो जाते हैं ब्लॉक-

स्मार्टफोन्स टच डिस्प्ले के साथ आते हैं और फोन के नीचे की तरफ Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर मौजूद होते हैं.

स्क्रीन गार्ड लगाने से सेंसर ब्लॉक हो जाते हैं और हो सकता है कि यह काम भी करना बंद कर दें.

अनचाहे ऐप्स-

ऐसे में कॉल के दौरान अचानक फोन की लाइट चमक उठती है, साथ ही बात करते हुए पीछे से अनचाहे ऐप्स खुल जाते हैं.

इसके अलावा ऑन-

स्क्रीन फिंगरप्रिंट होने पर स्मार्टफोन अनलॉक करने में दिक्कत आने लगती है.

कैसे पाएं छुटकारा-

इसके लिए आप हमेशा किसी अच्छी कंपनी का ही प्रोटेक्शन गार्ड का इस्तेमाल करें. हल्की क्वालिटी के स्क्रीन गार्ड लगाने से बचें.

डिजाइन्स-

उनको पता होता है कि कहां सेंसर्स लगे हैं, उसी हिसाब से वो प्रोटेक्शन गार्ड बनाते हैं.

ऑथेंटिक कंपनियां के गार्ड-

इसके अलावा कई ऑथेंटिक कंपनियां हैं, जो सिर्फ प्रोटेक्शन गार्ड ही बनाती हैं, उनको भी आप चुन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story