Google Chrome के एड्स कर रहे हैं परेशान, ये सेटिंग्स करते ही Ads की हो जाएगी छुट्टी

Zee News Desk
Oct 07, 2024

Google chrome सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर में से एक है.

लेकिन कभी-कभी इसपर आने वाले एड्स बहुत ज्यादा ही परेशान कर देते हैं.

इसको हटाने के कई सारे तरीके भी हैं जिससे आप Ads को पर्सनलाइज कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले Chrome ओपन करें और सेटिंग्स के ऑप्शन में जाए.

इसके बाद प्राइवेसी और सेफ्टी पर क्लिक करने के बाद एड पर क्लिक करें.

फिर पर्सनलाइज्ड ऐड को ब्लॉक कर के सेटिंग्स को सेव कर दें.

अगर किसी वेबसाइट पर से बेकार की सूचनाएं हटानी हो तो पेज information पर जाकर permission पर टैप करें.

इन्फॉर्मेशन पर क्लिक कर के सूचनाएं दिखने की सुविधा को डिसेबल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story