बड़े काम का है Google Maps का ये फीचर, बचा देगा आपके टोल के पैसे, जानें कैसे

Raman Kumar
Jul 29, 2024

Google Maps

गूगल मैप्स एक नेविगेशन ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं.

प्री-इंस्टॉल्ड

इस ऐप को गूगल ने बनाया है और यह स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है.

रास्ता

यह ऐप यूजर को किसी भी जगह तक पहुंचने का पूरा रास्ता दिखा देती है.

फायदा

लेकिन, इसका फायदा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. बल्कि, यह आपके पैसे भी बचा सकती है.

ऐप खोलें

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Maps ऐप्लीकेशन खोलें.

दर्ज करें

इसके बाद अपनी ट्रिप का स्टार्टिंग प्वॉइंट और डेस्टिनेशन प्वॉइंट दर्ज करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिए.

मेन्यू

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा. आप यहां Options पर क्लिक कीजिए.

ऑन करें

इसके बाद Avoid tolls और Avoid motorways ऑप्शन को ऑन कर दीजिए.

रास्ते

इसके बाद गूगल मैप्स आपको वो रास्ते दिखाएगा जिनपर टोल नहीं लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story