गाड़ी से हवाबाजी करने पर Google Maps बन जाएगा आपका रक्षक, बस आज ही कर दिए ये छोटी सी सेटिंग

Vineet Singh
Aug 08, 2023

Google Maps आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचने का सही रास्ता ढूंढने में मदद करता है.

आपको अगर मंजिल का रास्ता नहीं पता हो तब भी गूगल मैप्स आपको हर जगह आसानी से पहुंचाने में सक्षम है.

कार ड्राइवर्स के लिए भी ये कई सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है जो कम समय में डेस्टिनेशन पर पहुंचा सकते हैं.

इन्हीं में से एक दमदार फीचर है Speedometer है जो आपको कार चलाने के दौरान सुरक्षित रखने का काम करता है.

इस फीचर की खासियत ये है कि ड्राइविंग करने के दौरान ये आपको स्पीड लिमिट के बारे में जानकारी देता है.

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको गूगल मैप्स ओपन करने रहता है और ऊपर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होता है.

अब आपको नीचे सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होता है. फिर Navigation Settings का विकल्प मिलेगा जिसे आपको टैप करना होगा.

अब Driving Options खोले और Speedometer का टॉगल ऑन कर दें.

अब ये फीचर ऑन हो जाएगा और जैसे ही आप स्पीड लिमिट क्रॉस करेंगे वैसे ही आपको अलर्ट मिलने लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story