iPhone 15 को धूल चटाने आई Google Pixel 9 सीरीज, धमाकेदार फीचर्स देख बौखलाए फैंस
Zee News Desk
Aug 14, 2024
तीन का तड़का
गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Pixel 9, Pixel 9 pro और Pixel 9 X Pro लॉन्च किया है.
कीमत
पिक्सल 9 कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. 12 जीबी के बेस मॉडल का दाम 74,999 रुपये है. Tensor G4 चिपसेट वाले इस फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है.
Pixel 9 Pro
इसकी कीमत 94,999 से शुरू है. इस फोन में LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है. 16 जीबी RAM, 48 MP का टेलीफोटो कैमरा और 4700 mAH की बैटरी है.
Pixel 9 Pro XL
इसका दाम 1,14,999 रुपये है. इस फोन में LTPO OLED डिस्प्ले है जिसे Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन और 5,060 mAH की बैटरी के साथ आने वाला है.
कैमरा
दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा असेंबली है. 50 MP का मेन शूटर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है.
Pixel 9 Pro Fold
गूगल का इंडिया में पहला फोल्ड है. G4 Tensor की चिपसेट वाले इस फोन में 16 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिलेगा. फोल्ड की कीमत 1,72,999 रुपये है.
डिस्प्ले और कैमरा
6.3 का कवर डिस्प्ले और 8 इंच के Super Actua Flex इनर डिस्प्ले के साथ 48 MP का वाइड, 10.5 MP का अल्ट्रावाइड और 10.8 MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
कहां मिलेगा फोन?
ऑफलाइन स्टोर जैसे Croma, Reliance Digital से खरीदा जा सकेगा.
सर्विस सेंटर
कंपनी तीन शहरों में सर्विस सेंटर खोलने जी रही है जहां फोन में आने वाली दिक्कतों को सॉल्व किया जा सकेगा.