होटल के कमरे में कैमरा तो नहीं छिपा? इन जगहों पर करें चेक

Mohit Chaturvedi
Oct 27, 2023

होटल के कमरे से हमने अश्लील वीडियो वायरल होने की कई खबरें सुनी हैं. ऐसा छिपे हुए कैमरे की वजह से होता है.

ज्यादातर मामलों में कमरे में इन जगहों पर कैमरों को छिपाया जाता है.

कमरे में घुसते ही लाइट्स को बंद कर दें और फ्लैश लाइट की मदद से चेक करें.

कमरे में फोटो फ्रेम या फिर कोई एंटीक पीस रखे हुए हैं तो उनको अच्छे से चेक करें.

कमरे में अगर आपको कोई डिवाइस नजर आता है जो समझ से बाहर है तो उसको तौलिए से ढक दें या प्लग ऑफ कर दें.

बदमाश शीशे, पर्दे या फिर इसके आस-पास कैमरों को छिपा देते हैं. एक बार वहां से अच्छे से चेक कर लें.

होटल के कमरे के फैन्स को अच्छे से चेक करें क्योंकि वो बदमाशों का हॉटस्पॉट होता है. स्मार्टफैन्स आने की वजह से वहां भी कैमरों को लगाना आसान हो गया है.

होटल के कमरे में टीवी है तो उसको भी अच्छे से चेक कर लें, क्योंकि बदमाशों को वहां से अच्छा कैमरा एंगल मिलता है.

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो हिडन कैमरा ढूंढने का दावा करते हैं. रेटिंग देखकर आप उन्हें भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story