Holi 2024: 8 टिप्स से Smartphone से लें कलरफुल तस्वीरें, हर कोई करेगा तारीफ

Mohit Chaturvedi
Mar 20, 2024

ऑटो मोड

ऑटो मोड आपके लिए सब कुछ कर देगा, जैसे कि फोकस को एडजस्ट करना, लाइटिंग को सही करना और रंगों को बेहतर बनाना.

पोट्रेट मोड

Holi की तस्वीरें लेते वक्त "पोर्ट्रेट मोड" भी अच्छा ऑप्शन है. पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड थोड़ा धुंधला हो जाता है, जिससे फोटो में चेहरा और रंग दोनों ज्यादा उभर कर आते हैं.

बर्स्ट मोड

ये एक बार में कई सारी फोटोज ले लेता है, जिससे बाद में आप आराम से चुन सकते हैं कि कौन सी फोटो सबसे अच्छी आई है.

अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स

अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स काम आता है. यह आपकी ऊपर से नीचे तक की इमेज क्लिक कर सकता है.

स्लो-मोशन वीडियो

होली खेलते वक्त के वीडियो काफी बनाए जाते हैं. लेकिन अगर आप स्लो मोशन वीडियो बनाएंगे तो आपको काफी मजा आएगा. क्योंकि इसमें कलर्स शानदार दिखते हैं और स्लो-मोशन में हर चीज बारीकी से नजर आती है.

कैंडिड फोटो

कैंडिड फोटो को काफी पसंद किया जाता है, इसमें फोटो रियलस्टिक आती हैं. इसको भी आप ट्राय कर सकते हैं.

एडिट करें फोटो

कई बार जो फोटो क्लिक होती है वो ही अपलोड कर देते हैं. लेकिन जरा सी एडिटिंग से फोटो और शानदार बन जाती है. इसलिए एक बार एडिट करने की कोशिश करें.

फोन को रखें सुरक्षित

होली के दौरान फोन को डिप लॉक बैग में रखें. इसके अलावा आप पॉलिथिन में भी पैक करके फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पानी न जाने दें

फोन में पानी को न जाने दें. इससे फोन खराब हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story