बिना ड्राइवर के कैसे चलती है मेट्रो

Sudeep Kumar
Jun 16, 2024

दिल्ली मेट्रो होगी ड्राइवरलेस

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन 1 जुलाई से ड्राइवरलेस हो जाएगी. यानी मैजेंटा लाइन की मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी.

नहीं होंगे ड्राइवर

DMRC के मुताबिक, अब तक मैजेंटा लाइन की 15-16 ट्रेनों में ड्राइवर केबिनों को हटा दिया गया है.

1 जुलाई से शुरुआत

1 जुलाई से मैजेंटा लाइन पर मेट्रो ड्राइवरलेस हो जाएगी. इसे लेकर लंबे समय से ट्रायल चल रहा है.

पिंक लाइन भी होगा ड्राइवरलेस

रिपोर्ट के मुताबिक, मैजेंटा लाइन के बाद पिंक लाइन को भी ड्राइवरलेस बनाया जाएगा.

कैसे चलेगी ट्रेन

ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन मोड के जरिए चलती है. इस दौरान मेट्रो को कमांड सेंटरों से कंट्रोल किया जाता है.

इंसान का कोई हस्तक्षेप नहीं

इसमें कोई भी इंसानी हस्तक्षेप नहीं होता है और मेट्रो को संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण सिंग्नलिंग टेक्नोलॉजी से चलाई जाती है.

रियल टाइम निगरानी

इस दौरान मेट्रो के उपकरणों की निगरानी रियल टाइम में की जाती है. इस टेक्नॉलोजी को ग्रेड्स ऑफ ऑटोमेशन कहा जाता है.

पायलट प्रोजेक्ट पर हो चुका है काम

मैजेंटा लाइन पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2020 में जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच पहली ड्राइवरलेस ट्रेन चलाई गई थी.

पिंक लाइन पर भी पायलट प्रोजेक्ट

इसके बाद नवंबर 2021 में पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच ड्राइवरलेस ट्रेन चलाई गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story