लगातार ऑन रखना चाहिए फ्रिज या 1-2 घंटे बाद कर दें बंद, क्या करने में है समझदारी?

Ritika
Jun 08, 2023

खाना खराब

फ्रिज से लोगों को काफी राहत मिलती है इसमें हम खाने को भी रख देते हैं जिससे हमारा खाना खराब भी नहीं होता है.

फ्रिज को बंद

आपको बता दे कि फ्रिज को इस तरह से बनाया जाता है जिससे फ्रिज को बंद करने पर भी उसमें काफी समय तक कुलिंग रहती है.

फ्रिज कुलिंग

आपको बताते हैं कि आप फ्रिज को 24 घंटे ना चलाकर 1,2 घंटे या बीच-बीच में चलाए तो फ्रिज कुलिंग देगा की नहीं.

ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर

आजकल के जो फ्रिज हैं वो ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर के साथ आ रहें हैं जिससे आपके फ्रिज की पावर सेविंग भी होती है.

कंप्रेसर पर लोड

आपको बता दें कि अगर आप फ्रिज को बार-बार बंद करते हैं और खोलते हैं तो ऐसे में कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वो खराब हो जाते हैं.

ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर

आजकल के फ्रिज में अगर आप ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर के फीचर को यूज करते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर होता है.

ठंड़ा होने पर यह बंद हो जाता है

इसमें फ्रिज एक समय तक बंद और चालू हो जाते हैं और अपने आप ठंड़ा होने पर यह बंद हो जाता है.

फ्रिज का सारा समान

अगर आप ऐसा सोच रहें हैं कही जाने के लिए काफी समय के लिए तो आप अपने फ्रिज को बंद कर सकते हैं पर फ्रिज का सारा समान आपको निकाल देना है.

काफी फायदेमंद

इससे आपकी बिजली की भी बचत होती है और आपको ये चीजें काफी फायदेमंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story