बड़े काम की है Google Map की ये हिडन सेटिंग्स, ऑन करते ही दिलाएगी ट्रैफिक से छुटकारा

Zee News Desk
Sep 09, 2024

बाइकर्स

Google Map के जरिए ड्राइवर, बाइकर्स और सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले कहीं जाने के लिए दिशा का पता लगा सकते हैं.

इस्तेमाल

गूगल मैप का इस्तेमाल करने पर यह भी पता चलता है कि आगे रास्ते पर कितना ट्रैफिक है.

ट्रैफिक

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल को कैसे पता चलता है कि आगे ट्रैफिक कब बढ़ कहा है या कब कम हो रहा है.

Google Map

इसके लिए Google Map यूजर्स के फोन की लोकेशन ट्रैक और फिर एनालिसिस करता है.

स्पीड

उसके हिसाब से ही गूगल मैप आगे की ट्रैफिक स्थिति को दिखाता रहता है. ये गाड़ी की स्पीड और स्मार्टफोन की संख्या के आधार पर डाटा शो करता है.

बर्लिन

पिछले साल एक शख्स ने बर्लिन में एक टोकरी में 99 फोन रखकर रोड का चक्कर लगाया था जो एक दम खाली था.

गूगल डाटा

लेकिन गूगल डाटा के हिसाब से वहां 99 लोग मौजूद थे इसलिए गूगल वहां पर ट्रैफिक दिखा रहा था.

GPS

इससे समझा जा सकता है कि उनको GPS ऑन होने की वजह से पता चलता है कि आगे कितना ट्रैफिक है.

VIEW ALL

Read Next Story