JioSpaceFiber कैसे पड़ेगा स्टारलिंक पर भारी, जानें क्यों इसे बताया जा रहा है सबसे बेहतरीन

Vineet Singh
Nov 04, 2023

Jiospacefiber को दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है

JioSpaceFiber भी भारत की सैटेलाइट आधारित तकनीक है जिससे फास्ट इंटरनेट मिलेगा

स्पेस फाइबर को स्टारलिंक से बेहतर और सस्ता बताया जा रहा है

स्पेस फाइबर देश के हर इलाके में इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा

गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम में ये सर्विस शुरू हो गई है

कंपनी ने दूरदराज के इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए SES कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल किया है

SES एक इंटरनेशनल सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर है. SES के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करके, जियो स्पेस फाइबर देश के सभी कोनों में हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच प्रदान कर सकेगी

VIEW ALL

Read Next Story