आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर हैं कितने SIM Card? जानने से लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Raman Kumar
Jul 14, 2024

SIM Card

आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको आधार कार्ड पर कितने SIM Card रजिस्टर हैं.

पोर्टल

इस काम में सरकार का एक पोर्टल आपकी मदद करेगा, जिसका नाम TAFCOP पोर्टल है.

पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले TAFCOP पोर्टल पर जाएं.

मोबाइल नंबर

फिर होम स्क्रीन पर अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

कैप्चा

फिर कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा.

OTP

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें.

लिस्ट

फिर आपकी स्क्रीन पर उन नंबरों की लिस्ट आ जाएगी जो आपको आधार कार्ड पर रजिस्टर होंगे.

चेक करें

आप यहां ये चेक करें कि ये सारे नंबर आपके ही हैं.

तीन ऑप्शन

यहां TAFCOP पोर्टल आपको 'Not my number', 'Not required' और 'Required' के तीन ऑप्शन देता है.

रिपोर्ट और ब्लॉक करें

अगर आपको लगता है कि कोई नंबर आपका नहीं है तो TAFCOP पोर्टल आपको उस नंबर को रिपोर्ट और ब्लॉक करने की सुविधा देता है.

VIEW ALL

Read Next Story