दिन में कितनी बार करना चाहिए फोन चार्ज? जान लीजिए ये Rule

स्मार्टफोन बना लाइफ का हिस्सा

स्मार्टफोन हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है. बिना फोन के कोई काम नहीं हो पाता.

फोन की बैटरी सबसे जरूरी

जैसे गाड़ी चलाने के लिए तेल की जरूरत पड़ती है, वैसे ही फोन को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है.

बैटरी लो होने पर बढ़ती है टेंशन

लेकिन जैसे ही बैटरी खत्म होने लगती है तो टेंशन हो जाती है. बाहर हों तो समझ नहीं आता कि कहां फोन को चार्ज किया जाए.

कितनी बार चार्ज करें फोन?

अब सवाल उठता है कि दिन में कितनी बार फोन को चार्ज करना चाहिए?

दो बार करना सही

कोई फिक्स तो जवाब नहीं है, लेकिन फोन को दिन में कम से कम दो बार करना चाहिए.

ज्यादा चार्ज करना यानी बैटरी खराब

अगर फोन को आप बार-बार चार्ज करेंगे तो बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी.

याद रखें ये रूल

अगर आप अपने फोन की बैटरी को फिट रखना चाहते हैं तो 20-80 परसेंट रूल को फॉलो करें.

80 परसेंट तक करें चार्ज

20 परसेंट होने पर फोन को चार्ज पर लगाएं और 80 परसेंट होते ही हटा लें. इससे फोन की बैटरी लंबे टाइम तक चलेगी.

बार-बार चार्ज करने से बचें

बार-बार फोन को चार्ज पर लगाने से बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी हेल्थ वीक हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story