फालतू के Spam Calls ने नाक में कर दिया है दम, तो फोन में तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग
Zee News Desk
Dec 10, 2024
दिनभर न जाने कितनी बार क्रेडिट कार्ड, लोन, कार डिस्काउंट और न जाने कितने ऑफर के लिए स्पैम कॉल्स आती रहती हैं.
इन कॉल्स को अटेंड करते-करते लोग काफी परेशान हो जाते हैं. DND लगाने पर भी इन Spam Calls से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाता है.
अगर आप इन Spam Calls से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस एक सेटिंग को फोन में ऑन करना होगा.
सबसे पहले जहां आप नंबर डायल करते हैं. वहां जाकर ऊपर की तरफ राइट में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इसके बाद Setting के विकल्प को क्लिक करें. Settings में आपको Caller ID और Spam का ऑप्शन दिखेगा.
आपके फोन में ये फीचर अलग नाम से भी दिखाई दे सकता है. इस पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन सामने आएंगे.
सबसे पहले कॉलर और स्पैम ID का फीचर ऑन करें. इसके बाद फिल्टर स्पैम कॉल्स ऑप्शन को भी ऑन करें.
इन दोनों फीचर को ऑन करने के बाद Spam Calls हमेशा के लिए ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.