WhatsApp से बुक कर पाएंगे DTC बस टिकट, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Raman Kumar
Apr 13, 2024

WhatsApp खोलें

अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और +91 8744073223 नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजें.

DTC नंबर

ये Delhi Transport Corporation का नंबर है. इसके सामने आपको ग्रीन टिक दिखेगा, जो ये बताते है कि ये वेरिफाइड अकाउंट है.

भाषा चुनें

इसके बाद आपसे हिंदी और इंग्लिश भाषा में से चुनने के लिए बोला जाएगा. आप अपनी मर्जी से किसी को भी चुन सकते हैं.

चुनें

फिर आपसे Book Ticket, Download Ticket और Last Transaction में से एक ऑप्शन को चुनने के लिए कहा जाएगा. आप यहां Book Ticket का ऑप्शन चुनें.

डिटेल्स

इसके बाद आपके फोन पर एक वेब ब्राउजर खुलेगा, जहां आपको टिकट की डिटेल्स डालनी होंगी.

डिटेल्स

यहां आप अपना स्टार्टिंग प्वॉइंट और डेस्टिनेशन प्वॉइंट चुनें.

DTC बस

फिर आपको डीटीसी बस के नंबर और रास्ते में कितने बस स्टेशन आएंगे इसकी जानकारी दिखाई देगी.

चुनें

यहां आप अपनी मर्जी से किसी भी बस को चुन सकते हैं. आप AC और नॉन AC बस को भी चुन सकते हैं.

चेक करें

बस चुनने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको टिकट की जानकारी दिखाई देगी. इसे चेक कर लें.

DTC बस टिकट

इसके बाद आप UPI से टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको व्हाट्सऐप पर डीटीसी का टिकट मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story