AI करेगा आपकी रेल टिकट बुक, 10 स्टेप्स से होगा काम

Mohit Chaturvedi
Mar 13, 2024

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया AI चैटबॉट AskDisha 2.0 पेश किया है.

यह चैटबॉट IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है और आपको टिकट बुक करने से संबंधित जानकारी दे सकता है.

AskDisha 2.0 को Digital Interaction TO Seek Help Anytime भी कहा जाता है.

यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है और IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है. आइए बताते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें.

वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले AskDISHA 2.0 की वेबसाइट पर जाएं ( https://www.irctc.co.in/nget/train-search).

वहां आपको अपनी यात्रा की तारीख और स्टेशन डालकर ट्रेन ढूंढनी होगी.

अपने हिसाब से सबसे अच्छी ट्रेन चुन लें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर IRCTC एक ओटीपी (One Time Password) भेजेगा.

वो नंबर डालकर पेमेंट कर दें. बस हो गया! आपकी टिकट बुक हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story