UPI PIN को बदलने का तरीका

Raman Kumar
Mar 23, 2024

App खोलें

सबसे पहले अपने फोन पर वो ऐप खोलें जिसे आप UPI के लिए इस्तेमाल करते हैं.

ये ऐप हो सकती हैं

यूपीआई ऐप में Google Pay, PhonePe, Paytm या आपके बैंक की कोई और UPI ऐप हो सकती है.

लॉग इन करें

अब आप अपनी UPI आईडी, मोबाइल नंबर या ऐप द्वारा मांगी गई किसी और जानकारी का इस्तेमाल कर के अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

इस सेक्शन को ढूंढें

लॉग इन करने के बाद UPI सर्विस या सेटिंग्स वाले सेक्शन को ढूंढें. ये आमतौर पर मेन्यू में या ऐप के किसी अलग सेक्शन में होता है.

इस ऑप्शन को ढूंढें

UPI सर्विस मेन्यू में "Change UPI PIN " या "Reset UPI PIN" वाले ऑप्शन को ढूंढें.

पिन डालें

इसके बाद आगे बढ़ने के लिए आपको अपना मौजूदा यूपीआई पिन डालना होगा.

नया पिन बनाएं

मौजूदा यूपीआई पिन डालने के बाद आपको नया UPI PIN बनाने के लिए कहा जाएगा. इस बात का ध्यान रखें कि आप मजबूत और सुरक्षित पिन बनाएं.

कन्फर्म करें

कन्फर्म करने के लिए नए UPI PIN को दोबारा डालें.

सबमिट करें

नया पिन डालने और कन्फर्म करने के बाद सबमिट करें.

कन्फर्मेशन मैसेज आएगा

इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जो बताएगा कि आपका UPI PIN बदल गया है.

VIEW ALL

Read Next Story