आपके एरिया में कैसा है BSNL का नेटवर्क? ऐसे लगाएं पता

Raman Kumar
Jul 27, 2024

पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले https://tarangsanchar.gov.in/emfportal पर जाएं.

यहां क्लिक करें

यहां होम पेज पर आपको My Location का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

नया पेज

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

जानकारी दर्ज करें

यहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा.

यहां क्लिक करें

फिर नीचे की तरफ Send me a Mail with OTP ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

OTP

इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा. इसको यहां दर्ज करें.

मैप

ओटीपी डालने के बाद एक मैप खुलेगा, जिसमें आपको आपकी लोकेशन के पास सेल फोन टावर दिखाई देंगे.

सिग्नल टाइप

टावर पर क्लिक करके आपको सिग्नल टाइप (2G/3G/4G/5G) और ऑपरेटर की जानकारी मिल जाएगी.

BSNL टावर

इससे आप यह जान पाएंगे कि आपके घर के आसपास BSNL का टावर है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story