आपका Rod Heater हो गया है पीला, इन टिप्स से करें सिर्फ 5 मिनट में साफ

Ritika
Dec 10, 2023

वाटर हीटर रॉड

सर्दियों का मौसम आते ही लोगों के घर पर वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल काफी किया जाता है.

पानी गर्म

रोजाना पानी गर्म उसी से करने से वो पीला सा हो जाता है जो बेहद ही गंदा नजर आता है.

गंदा

काफी रगड़ने के बाद भी उसका कलर नहीं जाता है और दिन बा दिन गंदा होता रहता है.

5 मिनट में साफ

आपको बताते हैं आप कैसे घर बैठे ही उसके पीलेपन को आसानी से 5 मिनट में निकाल सकते हैं.

नमक और नींबू

नमक और नींबू इसको साफ करने का सबसे बेस्ट तरीका है इससे पीलापन काफी निकाल जाएगा.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से साफ करने से इसकी सारी गंदगी और पीलापन चुटकियों में दूर हो जाएगा.

नमक

रॉड हीटर को गर्म कर इसमें से सारे नमक को निकाल लें इसके पीलेपन का राज नमक ही होता है.

बाथरूम क्लीनर

बाथरूम क्लीनर से भी आप इसको आसानी से साफ कर सकते हैं.

सावधानी

आपको इसको बार-बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसका आपको सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए वरना ये नुकसान भी दे सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story