कूलर बन जाएगा AC! बस टंकी में डाल दें किचन की ये दो चीजें

गर्मी ने किया पसीना-पसीना

गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है. इतनी गर्मी में कूलर भी दम तोड़ रहा है. घंटों चलने की वजह से वो भी गरम हवा फेंकने लगता है.

कूलर देगा एसी जैसी हवा

अगर आपका कूलर गरम हवा दे रहा है और चाहते हैं कि पूरी गर्मी ठंडी हवा दे तो हम आपको जबरदस्त ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

दो चीजों से होगा काम

किचन की सिर्फ दो चीजें आपका कूलर एसी जैसी ठंडी हवा दे सकता है. ऐसा करने से आपका कूलर पहले के मुकाबले ज्यादा हवा देगा.

कूलर में बर्फ

अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो किचन में जाइए और फ्रिज खोलकर उसमें से आइस क्यूब्स निकाल लें और पानी की टंकी या कूलर के आइस चैम्बर में डाल दीजिए.

टंकी के पानी को रखेगा ठंडा

बर्फ टंकी के पानी को ठंडा रखता है. इससे हवा में ठंडक फैल जाती है. यह ट्रिक आपका काम कर सकती है.

नमक डालना भी सही

एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्फ के साथ नमक डालने से टेम्परेचर में गिरावट होती है. बर्फ में नमक मिल जाता है तो टेम्परेचर माइनस होने में मदद करेगा.

कितना डालें नमक

आपको ज्यादा नमक डालने की जरूरत नहीं है. बर्फ की क्वांटिटी के हिसाब से नमक डालें.

नहीं पड़ेगा जेब पर बोझ

ऐसा करने से आपकी जेब पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ेगा. इस आसान ट्रिक से आप कूलर की हवा को ठंडा कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story