How To Save Electricity Bill: एक AC से कैसे दो कमरों को करें ठंडा

Mohit Chaturvedi
Apr 11, 2024

आ गईं गर्मियां

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए एसी सर्विस करा रहे हैं या नया लेने की प्लानिंग कर रहे हैं.

गर्मी में बिजली-बिल

अप्रैल के बाद दो महीने जबरदस्त गर्मी पड़ती है, ऐसे में लगातार कूलर-एसी चलने से बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है.

एक AC से दो कमरे ठंडे

लेकिन आपको पता है कि 1 एसी से दो कमरों को ठंडा किया जा सकता है.

डेढ़ टन है सबसे बेस्ट

फ्लैट या फिर छोटे घर के लिए डेढ़ टन का एसी सबसे आइडल होता है. उसको लगवाना सही माना जाता है.

Exhaust Fan

अगर आप दो कमरों को ठंडा रखना चाहते हैं तो एक से दूसरे कमरे के बीच Exhaust Fan लगवाएं.

क्या होगा फायदा?

Exhaust Fan लगाने से जब एक कमरा ठंडा होगा तो दूसरे कमरे में ठंडा हवा पहुंचने लगेगी.

दूसरा तरीका क्या?

दूसरा तरीका है कि अगर एक कमरा दूसरे के बगल में है तो 2 टन का एसी लगाएं और ऑन करके दरवाजा खोल दें. इससे दूसरे कमरे में भी हवा पहुंच जाएगी.

कराते रहें सर्विसिंग

अगर आप चाहते हैं कि गर्मी में एसी खराब न हो तो समय-समय पर साफ-सफाई कराते रहें और सर्विसिंग टाइम पर कराएं.

ऑन रखें फैन

अगर बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो एक बार एसी से कमरा ठंडा हो जाए तो फैन ऑन कर दें और एसी को बंद कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story