WhatsApp पर फोटो की मदद से Avatar कैसे बनाएं

Raman Kumar
Mar 21, 2024

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें.

इस पर क्लिक करें

फिर स्क्रीन में दाएं कोने में दिख रही तीन डॉट्स पर क्लिक करें

इस ऑप्शन को चुनें

इसके बाद एक मेन्यू खुलेगा. इसमें आप Settings ऑप्शन को चुनें.

इस पर क्लिक करें

फिर एक पेज खेलेगा. यहां आप Avatar ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करें

इसके बाद Create Your Avatar ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

फोटो सिलेक्ट करें

यहां अवतार बनाने के लिए आपसे नई फोटो क्लिक करने या पुरानी फोटो सिलेक्ट करने के लिए कहा जा सकता है.

फोटो एजजस्ट करें

आप एक फोटो सिलेक्ट कीजिए. आप चाहें तो फोटो को क्रॉप और एडजस्ट भी कर सकते हैं.

कस्टमाइज करें

फोटो चुनने के बाद आप उसे कस्टमाइज कर सकते हैं.

कस्टमाइज करें

आप अवतार का हेयर कलर, आई कलर और कपड़े वगैरह डिसाइड कर सकते हैं.

इस पर क्लिक करें

कस्टमाइजेशन पूरा करने के बाद आप Done ऑप्शन पर टैप करें.

प्रोफाइल पिक्चर बनाएं

इसके बाद आप अपने अवतार को व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story