Paytm फास्टैग अकाउंट को कैसे डिएक्टिवेट करें

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप खोलें.

प्रोफाइल पर जाएं

फिर स्क्रीन पर बाएं तरफ दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

इस ऑप्शन पर जाएं

इसके बाद स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Help & Support ऑप्शन पर जाएं.

इस सेक्शन में जाएं

इसके बाद Banking Services & Payments सेक्शन में जाएं.

इसे सिलेक्ट करें

यहां आपको Fastag का ऑप्शन मिलेगा. इसको सिलेक्ट करें.

चैट शुरू करें

यहां आपको Chat with us नाम का एक सपोर्ट सेक्शन मिखेगा. इस पर टैप करें और चैट शुरू करें.

अकाउंट बंद करने के लिए कहें

कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से बात करें और उन्हें अपना फास्टैग अकाउंट बंद करने के लिए कहें.

डिटेल्स प्रदान करें

अगर जब पूछा जाए तो अपने अकाउंट की जानकारी या पहचान की डिटेल्स प्रदान करें.

डीएक्टिवेशन प्रोसेस पूरा करें

फिर कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए डीएक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करें.

ईमेल मिलेगा

कन्फर्मेशन के लिए आपको एक ईमेल मिलेगा कि आपका फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story