लैपटॉप में X से कैसे डाउनलोड करें वीडियो, यहां जानें इसका पूरा तरीका

Raman Kumar
May 08, 2024

पोस्ट पर जाएं

सबसे पहले X पर उस पोस्ट पर जाएं जिसका वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

यहां क्लिक करें

फिर पोस्ट की डेट (तारीख) पर माउस से राइट क्लिक करें.

मेन्यू

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा. आप इसमें से "Copy link address" ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

वेब एड्रेस

इससे आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप के क्लिपबोर्ड पर उस पोस्ट का वेब एड्रेस सेव हो जाएगा.

यहां जाएं

इसके बाद अपने वेब ब्राउजर में twittervideodownloader.com वेबसाइट खोलें.

पेस्ट करें

यहां ट्विटर की पोस्ट का वेब एड्रेस पेस्ट कर दीजिए और Download बटन पर क्लिक कर दीजिए.

ऑप्शन

इसके बाद वेबसाइट पर आपको अलग-अलग रेजोल्यूशन में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन दिखाई देंगे.

चुनें

अपनी पसंद की क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने के लिए दिए गए ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद वीडियो खुल जाएगा. यहां आप स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

डाउनलोड करें

फिर Download ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड करें.

VIEW ALL

Read Next Story