स्मार्टफोन से अपने आप डिलीट हो जाएगा OTP, बस इनेबल करना होगा ये फीचर

Raman Kumar
Mar 24, 2024

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Messages ऐप खोलें.

प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें

ऐप खुलने के बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

मेन्यू खुलेगा

फिर स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा.

यहां क्लिक करें

इस मेन्यू में आपको Messages settings ऑप्शन पर क्लिक करना है.

यहां क्लिक करें

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप General ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

यहां क्लिक करें

इसके बाद आप Messages organization ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

ऑन करें

यहां आपको Auto-delete OTPs after 24 hours का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन कर दीजिए.

ऑन करें

फीचर को इनेबल करने के लिए उसके सामने दिए गए टॉगल को राइट साइड स्लाइड कर दीजिए.

इनेबल हो जाएगा

इसके बाद Auto-delete OTPs after 24 hours फीचर इनेबल हो जाएगा.

फायदा

इससे ओटीपी 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आपको उन्हें मैन्युअली डिलीट नहीं करना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story