क्या आपका एग्जॉस्ट फैन भी लगातार करता है आवाज? तुरंत कर लें ये 7 काम

Ritika
Sep 23, 2023

एग्जॉस्ट फैन काफी मददगार

एग्जॉस्ट फैन घर पर होने से खाना बनने के दौरान धुएं को बाहर निकालने में काफी मदद करता है.

गंदे और ऑइली धुएं से फैन पर दबाव पड़ता है

लेकिन इतने गंदे और ऑइली धुएं को बाहर निकालने से वो काफी गंदा हो जाता है जिससे फैन पर काफी दबाव पड़ता है और फिर आवाज भी आने लगती है अब तुरंत कर सकते हैं दूर.

एग्जॉस्ट फैन पर गंदगी ना होने दें

एग्जॉस्ट फैन लगातार अवाज गंदगी होने के कारण ही करता है तो इसे आप ठीक तरीके से तुरंत साफ कर लें

ब्लेड या मोटर खराब

लगातार अवाज पंखे के ब्लेड या मोटर खराब होने की वजह से भी आ सकती है इसे बाहर से तुरंत ठीक करा लें.

हाई स्पीड पर ना चलाएं

पंखे को हाई स्पीड पर ना चलाएं कम गति पर ही इसे रखें.

एग्जॉस्ट फैन चेंज करवा लें

यादि आपका एग्जॉस्ट फैन ठीक करवाने पर भी काफी अधिक आवाज कर रहा है तो आप इसे चेंज करवा दें.

वॉटरप्रूफ मटेरियल

वॉटरप्रूफ मटेरियल की मदद से भी आप एग्जॉस्ट फैन की लगातार आवाज को कम कर सकते हैं.

समय-समय पर साफ करते रहें

एग्जॉस्ट फैन को आपको समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए इससे खराब होने का जोखिम कम हो जाता है.

एग्जॉस्ट फैन कभी नहीं होगा खराब

अगर आप इन तरीको से एग्जॉस्ट फैन को रखते हैं तो आपका एग्जॉस्ट फैन कभी खराब नहीं होगा.

VIEW ALL

Read Next Story