आपके फोन में दिख रहा है ये साइन मतलब कोई सुन रहा है बातें, ऐसे करें चेक!

Zee News Desk
Aug 20, 2024

केस

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आते रहते हैं. कभी पर्सनल बातें लीक होती है तो कभी पैसे ठग लिए जाते हैं.

चेकिंग

आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता कर सकते है की फोन हैक हुआ है या नहीं.

टिप्स

अगर किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है या आपकी बातों को सुन रहा है तो डिस्प्ले पर एक आइकन आएगा.

टॉप राइट

टिस्प्ले पर टॉप राइट पर माइक या फिर ग्रीन कलर का डॉट आएगा. जब कोई ऐप या सॉफ्टवेयर एक्सेस करने की कोशिश करता है यह तभी नजर आता है.

साइन

अगर किसी ने आपका फोन हैक किया है या आपकी बातें सुन रहा है तो बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होगी.

हैंग

फोन हैंग होने पे पीछे हैकिंग भी एक कारण हो सकता है. हैकिंग के समय प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है जिससे फोन हैंग होने लगता है.

डेटा

मोबाइल डेटा अगर तेजी से खत्म हो रहा हो तो ये भी हैकिंग का संकेत हो सकता है.

सेफ्टी

आप स्क्रीन टाइम कंट्रोल या स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते है. ऐसे आप देख पाएंगे की आपकी मर्जी के बिना कौन सा ऐप काम कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story