बडे़ काम का है Apple का ये फीचर, बता देगा Wi-Fi का पासवर्ड, जानें कैसे

Raman Kumar
Jul 20, 2024

नया फीचर

Apple ने iOS 16 और iPadOS 16 अपडेट के साथ एक नया फीचर पेश किया है.

सुविधा

ये नया फीचर बड़े काम का है. यह यूजर्स को वाई-फाई का पासवर्ड देखने की सुविधा देता है.

अपडेट करें

सबसे पहले अपने iPhone और iPad को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें.

सेटिंग्स में जाएं

इसके बाद अपने iPhone या iPad पर सेटिंग्स में जाएं.

यहां क्लिक करें

यहां आपको Wi-Fi का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

यहां आप वाई-फाई नेटवर्क के आगे बने बटन पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

इसके बाद आप पासवर्ड फील्ड ऑप्शन पर टैप करें.

वेरिफाई करें

यहां आप अपनी फेस आईडी या टच आईडी डालकर वेरिफाई करें.

पासवर्ड

वेरिफाई होने के बाद आपको पहले से सेव वाई-फाई पासवर्ड दिख जाएंगे.

कॉपी

आप चाहें तो इस पासवर्ड को कॉपी करके किसी और के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story